सफाई कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत - GlobalPlus News

Global Plus News is information about current events ,latest news tranding news of all over the world

Friday, December 13, 2019

सफाई कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

फरीदाबाद, 13 दिसंबर (हप्र)
ग्रेटर फरीदाबाद के गांव जसाना में सुबह घर से काम पर निकले नगर निगम के सफाई कर्मी का शव संदिग्ध परिस्थिति में अम्मा अस्पताल के पास एक सोसायटी की दीवार के साथ पड़ा मिला। मृतक के सिर व आंख पर चोट के निशान हैं और पर्स व एक मोबाइल फोन गायब था। परिजनों ने उनकी हत्या की आशंका जताई है। थाना खेड़ीपुल पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव जसाना निवासी 53 वर्षीय नरेंद्र नगर निगम में सफाईकर्मी था और उनकी ड्यूटी ओल्ड जोन में थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

The post सफाई कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत appeared first on दैनिक ट्रिब्यून.



from दैनिक ट्रिब्यून https://ift.tt/36w62PA

No comments:

Post a Comment