कांस में इंडिया - GlobalPlus News

Global Plus News is information about current events ,latest news tranding news of all over the world

Saturday, May 25, 2019

कांस में इंडिया

दीप्ति अंगरीश

साड़ी हर किसी की पसंद होती है, शादी से लेकर पार्टी और ऑफिस तक, आप हर जगह साड़ी पहन सकते हैं। सच तो यह भी है कि साड़ी में भारतीयता है और भारतीयता में साड़ी। जैसा चाहे वैसा रंग, मनमाफिक डिजाइन। तभी तो गांव-देहात से निकलकर देसी फैशन ही नहीं बल्कि कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना डंका बजा चुकी है साड़ी। आखिर हो भी न क्यों ? जब बाॅलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने इसे जब पहना और रेड कार्पेट पर चहलकदमी, की तो फैशन के जानकार उनकी और भारतीय कलाकारी की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए।
ऐसा नहीं है कि साड़ी को पूरी दुनिया ने पहली बार रेड कार्पेट पर देखा है लेकिन यह सच है कि दूसरे साल लगातार कंगना ने इसे कांस में रिप्रेज़ेंट किया है। साल 2002 में पीली साडी में ऐश्वर्या की खूब तारीफ हुई थी। इस बार कांजीवरम साड़ी में कंगना ने कांस की मानो सारी महफिल लूटी है। देसी ही नहीं विदेशी मीडिया में भी कंगना के रेड बॉडर वाली गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी के खूब चर्चे हैं। कंगना ने इसके साथ मरून कलर के ग्लव्स को मैच किया। इस ड्रेस में वह बिल्कुल शाही अंदाज में नज़र आईं। कंगना की यह ड्रेस इंडियन डिजाइनर फाल्गुनी ऐंड शेन पीकॉक ने डिज़ाइन की थी।
संजोई देश की विरासत
साड़ी हमारी धरोहर है। साड़ी हमारी पहचान है। फैशन की लहर में साड़ी या तो लुप्त हो रही है या मशीनी फैब्रिक से बन रही हैं। ऐसे में हमारे बुनकरों की रोजी-रोटी छिन रही है। इंटरनेशनल मंच पर हैंडलूम साड़ी पहनकर कंगना रनौत ने वाहवाही नहीं बटोरी, बल्कि बुनकरों के लिये रोज़गार के अवसरों की खिड़की खोली है। 72 वें कांस फिल्म फेस्टिवल में कंगना दूसरी बार भाग लिया है। रेड कार्पेट पर कांजीवरम पहनने के पीछे उनका मकसद साड़ी के तौर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना था। साथ ही बुनकरों की कारीगरी को प्रचारित व प्रसारित करना भी। इस बाबत कंगना कहती हैं, ‘कांस जैसे ग्लोबल प्लेटफॉर्म्स पर बतौर भारतीय एक्टर हमारी जिम्मेदारी देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को ज्यादा से ज्यादा एंडोर्स करना है। तभी मैंने अपनी स्टाइलिस्ट एमी पटेल के साथ हैंडलूम साड़ी पहनने की सोची। काश! हमारी बाॅलीवुड अभिनेत्रियां सिर्फ नेशनल नहीं इंटरनेशनल लेवल पर हैंडलूम साड़ी पहने और हथकरघा को प्रचारित, प्रसारित करेें।’
बता दें कि साल 2018 में कंगना की ब्लैक साड़ी के अलावा नीना गुप्ता ने भी आइवरी क्रश्ड साड़ी को पिंक नॉकआउट ब्लाउज़ के साथ कैरी कर रेड कार्पेट पर डेब्यू किया था।
कांजीवरम साड़ी, ओपन ग्लव्स और पेप्लम बेल्ट
इस बार गोल्डन कलर की इस साड़ी को कंगना ने फाल्गुनीशेन पिकॉक के डिजाइन किए हुए गोल्डन कॉरसेट ब्लाउज और पर्पल ग्लव्ज के साथ कल्ब किया था। कंगना का कॉरसेट ब्लाउज सीक्वेंस वर्क और पर्ल से डिजाइन किया गया था। गोल्डन साड़ी को कंगना ने बेहद बोल्ड अंदाज में कैरी किया हुआ था। इस साड़ी में उनके रीगल लुक को काफी सराहा गया। इस साड़ी में कंगना की रीगल लुक को मिनिमल मेकअप, पिंक मैट लिपस्टिक, सिंपल आई मेकअप लुक, बालों में रेट्रो लुक देने के लिए लो बन और फ्रंट साइड कर्ल कैरी किया।
असल में, ट्रेडिशनल रिच कलर्स में मिलने वाली ये कांजीवरम साड़ियां इंडिया की सबसे ज्यादा मशहूर और महंगी साड़ियों में हैं। इस सिल्क का नाम तमिलनाडु के एक गांव पर है, जहां इस सिल्क को बनाया जाता है। बाकी सिल्क साड़ियों के मुकाबले ये साड़ियां काफी भारी होती हैं, क्योंकि इनमें इस्तेमाल होने वाले सिल्वर धागे गोल्ड में डिप होते हैं, वहीं मोटिफ्स मोर और तोते से इंसपायर्ड होते हैं। इस साड़ी का सबसे बेस्ट पार्ट होता है इसका पल्लू, जो अलग से बनाकर बाद में साड़ी से जोड़ा जाता है।
2002 में रही ऐश्वर्या की पीली साड़ी की चर्चा
बात 2002 की है। जब खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान की देवदास आने वाली थी। बॉक्स ऑफिस हिट होने के अलावा ये फिल्म कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई गई। ऐश्वर्या और शाहरुख की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर इस समय तेज़ी के साथ ट्रेंड कर रही हैं। ऐश्वर्या और शाहरुख की ये पुरानी तस्वीर हाल ही में इंस्टाग्राम के एक फैन क्लब पेज पर शेयर की गई है। इसके बाद ऐश्वर्या को कई बार रेड कार्पेट पर साड़ी में देखा गया।
सोनम और दीपिका भी साड़ी में
लोरियाल की ब्रांड एंबेसडर सोनम कपूर यानी वूमन ऑफ वर्थ 2014 में अनामिका खन्ना की डिज़ाइन की हुई साड़ी पहनकर कांस में शिरकत कर चुकी हैं।
2017 में दीपिका पादुकोण ने भी कान फिल्म फेस्टिवल में रोहित बाल द्वारा डिज़ाइन की गई साड़ी में एंट्री ली तो उनके लुक और एलीगेंस की खूब तारीफ हुई।
विद्या बालन का साड़ी प्रेम
बॉलीवुड में तो विद्या का साड़ी प्रेम सबको पता है लेकिन कांस में भी विद्या बालन अपने चिरपरिचित अंदाज़ में दक्षिण भारतीय साड़ियां पहनकर नज़र आईं। वह वहां ज्यूरी मेंबर के तौर पर हर दिन नयी साड़ी में दिखीं।
खास दिनों में सिमटती साड़ी
वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बात करें तो साड़ी अब पुरानी हो गई है। बहुत कम महिलाएं साड़ी पहनती हैं। अधिकांश महिलाओं के लिए साड़ी तीज-त्योहारों तक ही सिमट गई है। कारण या तो समय का टोटा या पुरातन पंथी वाली लुक या माडर्न दिखने की फूहड़ लुक या शारीरिक बीमारी। आलम तो यह कि हमारे यहां की टीचर्स की साड़ी कभी पहचान होती थी, अब वे भी इसे माॅडर्न आउटफिट में रिप्लेस कर चुकी हैं। उनके लिए भी साड़ी फांउडर डे, रिपब्लक डे, स्पोटर्स डे आदि में सिमट गई है। आजकल होममेकर से लेकर महिला प्रोफेशनल्स के लिए साड़ी खास दिन की स्पेशल पोशाक हो गई है। फिर भी साड़ी की चमक, दमक बरकरार है। बाॅलीवुड से लेकर फैशन इंडस्ट्रीे की खिड़की खट-खटाएं तो साड़ी के प्रति दीवानगी दिखेगी। नामचीन फैशन डिजाइनर साड़ी में रचनात्मकता बिखेरने में लगे हैं। इसका बेहतरीन उदाहरण है फैशन डिजाइनर सब्यासाची की डिजानर साड़ियां पहनती अभिनेत्री विद्या बालन या फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता की एब्सट्रैक्ट डिजाइनवाली साड़ियां पहनती अभिनेत्री नीना गुप्ता।
इन बाॅलीवुड हस्तियों ने की शिरकत

  • कांस फिल्म फेस्टिवल 2019 बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, हुमा कुरैशी, दीपिका पादुकोण, डायना पेंटी जैसे कई एक्टर्स का जलवा कांस के रेड कारपेट पर दिखा।
  • गोल्डन ग्रीन फिश कट ड्रेस में ऐश काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं। इस लुक में ऐश्वर्या बेहद ग्लैमरस नजर आ रहीं थी।
  • डायना पेंटी लुक दीपिका पादुकोण के कान्स के पहले दिन के रेड कार्पेट लुक से काफी मिलता-जुलता है। वहीं इससे पहले डायना पैंटी ने कांस के रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा। डायना का लुक काफी खूबसूरत लग रहा था। वहीं प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनस के साथ बिल्कुल शाही लुक में नजर आई।
  • प्रियंका चोपड़ा ने कांस में डेब्यू किया है। वह बहुत ही सिंपल अंदाज में नज़र आईं। प्रियंका फेस्टिवल में शाइनी ब्लैक और मरून कलर के थाई हाई-स्लिट गाउन में बहुत सुंदर लग रही थीं। इस गाउन को प्रियंका के लिए बिल्कुल परफेक्ट कहा जा सकता है।
  • दीपिका पादुकोण ने दूसरे दिन लाइम ग्रीन ड्रेस को चुना, जो यूनिक था। उन्होंने न्यूड मेकअप किया था। फेस्टिवल के पहले दिन दीपिका ने ब्लैक और वाइट गाउन पहना था। हाई पोनीटेल ने उनकी अपीयरेंस को और अच्छा बना
    दिया था।
  • कांस 2019 के पहले दिन कंगना रनौत ने गोल्डन साड़ी और पर्पल गल्व्स में रेड कार्पेट पर अपीयरेंस दिया था। अपने पहले लुक से सुर्खियां बटोरने के बाद कंगना ने फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन गाउन को चुना, जिसमें वह किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही थीं। उनका हेयरस्टाइल भी देखने लायक था। उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं।

The post कांस में इंडिया appeared first on दैनिक ट्रिब्यून.



from दैनिक ट्रिब्यून http://bit.ly/2YL8v4L

No comments:

Post a Comment