सफीदों (निस) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर संदीप एस सिंह, सुरेश ऑबेरॉय, आनंद पंडित व आचार्य मनीष के निर्देशन में आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स द्वारा फिल्माई गई कहानी का प्रदर्शन सफीदों के शुभम पैलेस सिनेमा में शुक्रवार से शुरू हो गया है। अढ़ाई घंटे की यह फिल्म देश के लोकसभा चुनावों में मोदी के नाम पर मतदाताओं के भाजपा को भारी बहुमत के बाद आकर्षण का केंद्र बनी है। सिनेमा के मालिक राजेंद्र सिंहरोहा ने बताया कि यूं तो मोदी के चाहने वाले पिछले सप्ताह से ही इस फिल्म की मांग कर रहे थे लेकिन जैसे ही मतगणना के दिन बृहस्पतिवार को मोदी की लहर चुनाव आयोग के रिकॉर्ड पर आई , उन पर इस फिल्म के लिए दबाव बढ़ने लगा। सिंगरोहा ने बताया कि इस फिल्म के दो शो चलाए जा रहे हैं जिनके लिए लोगों में भारी उत्साह है।
The post मोदी की फिल्म बनी क्रेज appeared first on दैनिक ट्रिब्यून.
from दैनिक ट्रिब्यून http://bit.ly/2M4RqRQ
No comments:
Post a Comment