रेवाड़ी, 24 मई (निस)
शहर के नागरिक अस्पताल के पार्क परिसर में शुक्रवार को आशा कार्यकर्ता यूनियन की एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता सुनीता टांकड़ी ने की।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार द्वारा उनकी मांगों व समस्याओं का हल नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगी। राज्य प्रधान प्रवेश मातनहेल ने कहा कि बावल के स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत पप्पी देवी व अनिता आशा वर्करों को बिना वजह हटा दिया गया है। उस बारे में बार-बार जिला प्रशासन को अवगत कराया गया। जनस्वास्थ्य राज्यमंत्री डा. बनवारी लाल को भी प्रदर्शन कर व ज्ञापन देकर अवगत कराया गया था जिन्होंने 27 मई को उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा कि उक्त दोनों आशा वर्करों को ड्यूटी पर लिया जाए, नहीं तो वे 27 मई को अपनी मांगों व दोनों वर्करों की बहाली के लिए उनके बावल स्थित निवास पर प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर सर्वकर्मचारी संघ के जिला सचिव संजय भटसाना, सीटू के नेता किरोड़ी , रामचंद्र, रामकुमार, बिमला देवी, ज्योति देवी, मीना देवी, रेखा, मंजू ने संबोधित किया।
The post 27 तक मांगें पूरी नहीं कीं तो होगा आंदोलन appeared first on दैनिक ट्रिब्यून.
from दैनिक ट्रिब्यून http://bit.ly/2WmLcAF
No comments:
Post a Comment