नारनौल, 24 मई (एस)
सीमावर्ती गांव गोलवा के रास्ते राजस्थान से गैर कानूनी तरीके से पत्थर लाने व अवैध रूप से रायल्टी वसूलने की शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन ने यहां पुलिस नाका लगाने का फैसला किया है। इसी संबंध में नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त डा. विक्रम ने अपने कार्यालय में खनन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली तथा इस संबंध में सख्त कदम उठाने को कहा।
अतिरिक्त उपायुक्त ने पुलिस विभाग को पत्र लिखकर कहा है कि खनन विभाग से संपर्क करके एक नाका लगवाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि खनन विभाग के अधिकारी जिले में लगातार औचक निरीक्षण करें व अपना नेटवर्क और मजबूत करें।
‘राजस्थान के अफसरों से साझा करें इनपुट’
एडीसी ने कहा कि वे राजस्थान के अधिकारियों के भी संपर्क में रहें तथा आपस में इनपुट साझा करें। उन्होंने बीडीपीओ नांगल चौधरी को कहा कि वे ग्राम पंचायतों को निर्देश दें कि अगर कहीं भी पंचायती भूमि का दुरुपयोग किया जा रहा है तो संबंधित पंचायत की भी जिम्मेदारी है कि उसे रोके।
इस बैठक में जिला खनन अधिकारी नीरज के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
The post पत्थरों की तस्करी रोकने को गोलवा में लगेगा नाका appeared first on दैनिक ट्रिब्यून.
from दैनिक ट्रिब्यून http://bit.ly/2M8zwhc
No comments:
Post a Comment