जींद, 24 मई (हप्र)
गांव काबरेल (हिसार) निवासी कमला (55) ने कभी सोचा भी नहीं था कि वो अपने पैरों पर खड़ी हो पाएगी। कमला को उपचार के लिए जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल लाया गया। वह व्हीलचेयर पर बैठकर आई थी। सरकारी अस्पताल में उन्होंने आर्थो सर्जन डा. संतलाल बैनीवाल से बात की तो उन्होंने कमला को पूरी तरह स्वस्थ करने का आश्वासन दिया। डा. संतलाल ने नागरिक अस्पताल के मॉर्डन आपरेशन थियेटर में कमला के कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण किया। अब कमला अपने पैरों पर चल पा रही है। कभी किसी ने सोचा नहीं था कि यहां भी कूल्हे के प्रत्यारोपण जैसा जटिल आपरेशन कभी होगा। डा. संतलाल ने बताया कि दो साल से दर्द के चलते निजी अस्पतालों के चक्कर काट कर थक चुकी थी जहां खर्च चार से पांच लाख रुपये बताया जा रहा था।
डा. शुष्मलता, निश्चेतन रोग विशेषज्ञ डा. सत्यवान, आपरेशन सहयोगी सुरेश, कुलदीप की टीम ने कमला देवी का सफल आप्रेशन करने में अहम भूमिका निभाई।
The post सिविल अस्पताल में किया कूल्हा प्रत्यारोपण appeared first on दैनिक ट्रिब्यून.
from दैनिक ट्रिब्यून http://bit.ly/2WmKSlr
No comments:
Post a Comment