अपने ही घर बावल में कैप्टन अजय यादव को मिली शिकस्त - GlobalPlus News

Global Plus News is information about current events ,latest news tranding news of all over the world

Saturday, May 25, 2019

अपने ही घर बावल में कैप्टन अजय यादव को मिली शिकस्त

तरुण जैन/निस
रेवाड़ी, 24 मई
लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र से चौथी बार सांसद बने भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह की खुशी सातवें आसमान पर है, वहीं इन परिणामों ने सबसे बड़ा झटका कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अजय सिंह यादव को दिया है। लगातार 6 बार रेवाड़ी से विधायक रहे कैप्टन को अपने ही गढ़ में भारी शिकस्त मिली है। बावल (सुरक्षित) से उन्हें भारी समर्थन और बढ़त मिलने की उम्मीद थी, लेकिन यहां भी हार का आंकड़ा रेवाड़ी जैसा रहा। राव ने उन्हें समूचे गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र में 386256 वोटों से पराजित किया। राव ने पिछली बार 2.72 लाख मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी।
रेवाड़ी के अंतर्गत बावल रेवाड़ी दो विधानसभा सीटें आती हैं। रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव परिणामों पर नजर डाले तो साफ पता चलता है कि कैप्टन अजय यादव शुरू से पिछड़ते जा रहे थे। यह चौंकाने वाली बात थी कि जो नेता यहां से लगातार 6 बार विधायक रहा हो, जनता इतनी जल्दी उनका साथ छोड़ देगी। 2014 में कांग्रेस से भाजपा में आए राव इंद्रजीत के सामने कांग्रेस प्रत्याशी राव धर्मपाल सिंह मैदान में थे। उस समय राव ने धर्मपाल को इस हलका से 81340 मतों के अंतर से हराया था। इस बार यह आंकड़ा बढ़कर 85101 पर जा पहुंचा। कैप्टन अजय मानते हैं कि उन्हें जिन समुदाय व लोगों से सबसे ज्यादा समर्थन की उम्मीद थी, वह भी साथ छोड़ गए। कैप्टन अजय के आगे सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि 5 माह बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव आने वाले हैं।

उन्होंने लोकसभा चुनाव हारने के बाद यह घोषणा भी कर दी है कि वे भविष्य में कभी भी विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। एक तरह से उन्होंने अपने पुत्र व युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चिरंजीव राव को रेवाड़ी हल्का से चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन चुनाव परिणाम बताते हैं कि उन्हें मतदाता को पुन: विश्वास अर्जित करने व पुत्र का विधानसभा में भेजने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

The post अपने ही घर बावल में कैप्टन अजय यादव को मिली शिकस्त appeared first on दैनिक ट्रिब्यून.



from दैनिक ट्रिब्यून http://bit.ly/2M8EHxq

No comments:

Post a Comment