गोहाना, 13 दिसंबर (निस)
प्रशासन ने गांव सिरसाढ़, मुंडलाना और चिड़ाना में 384 एकड़ पंचायती जमीन से अवैध कब्जे हटाने की तैयारी शुरू कर दी है। डीसी डा. अंशज सिंह ने तीनों गांवों में धारा 144 लगा दी है। यहां के ग्रामीणों को तुरंत लाइसेंसी हथियार जमा कराने को कहा गया है। इसके अलावा इन गांवों में बिना अनुमति के सार्वजनिक सभा और जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया है। बता दें कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन को तीनों गांवों से पंचायती जमीन से अवैध कब्जे हटाकर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। तीनों गांवों में कई ग्रामीणों के पंचायती 384 एकड़ पर कई साल से कब्जे में हैं।
ग्रामीणों ने मांगा समय : दूसरी तरफ तरफ सिरसाढ़ के आजाद सिंह लठवाल और सुरेंद्र लठवाल के नेतृत्व में ग्रामीण आज एसडीएम आशीष वशिष्ठ से मिले। ग्रामीणों ने कहा कि वे इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में मामले की पैरवी कर रहे हैं और प्रशासन उन्हें कुछ समय दिया जाए। एसडीएम ने कहा कि अगर वे स्टे आर्डर पेश कर देंगे तो प्रशासन कार्रवाई नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के जमीन खाली कराने के आदेश हैं। प्रशासन हाईकोर्ट के आदेश की पालना करेगा।
The post 3 गांवों की 384 एकड़ जमीन छुड़ाने की तैयारी appeared first on दैनिक ट्रिब्यून.
from दैनिक ट्रिब्यून https://ift.tt/34pTpEs
No comments:
Post a Comment