सोनीपत, 13 दिसंबर (हप्र)
बुजुर्गों के लिए सरकार की वृद्धावस्था सम्मान पेंशन योजना उनके लिए मुसीबत का सबब बन गई है। पेंशन पाने के लिए सरकार की ओर से तय की गई जरूरी शर्तो की वजह से बुजुर्ग बेहद परेशान हो रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी मेडिकल जांच कराने के लिए नागरिक अस्पताल पहुंच रहे बुजुर्गों को आ रही है। परेशानी की एक वजह यह भी है कि केवल शुक्रवार को ही जांच की जाती है। इससे लंबी लाइन लगने से बुजुर्ग भीड़ के कारण परेशानी झेलते हैं। हाल यह हो चला है कि बुजुर्ग बुढ़ापा पेंशन बनवाने के लिए घंटों लाइनों में लगे रहते है। वहीं, कभी-कभी पहले नंबर के प्रयास में धक्का-मुक्की तक हो जाती है। नागरिक अस्पताल में लाइनों की व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुरक्षा कर्मी भी नहीं है और ना ही किसी तरह की बैठने की व्यवस्था की गई है।
बाहर से भी बुलाते हैं डाक्टर
इस बारे में डाक्टर सचिन का कहना है कि बुजुर्गों की सुविधा के लिए बाहर से डाक्टर बुला जांच कराई जाती है। ताकि बुजुर्गों को लाइनों में अधिक इंतजार न करना पड़े। बुजुर्गों को किसी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े इसके लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।
The post मेडिकल कराने के लिए लगती है लंबी लाइन appeared first on दैनिक ट्रिब्यून.
from दैनिक ट्रिब्यून https://ift.tt/2qVeI2Y
No comments:
Post a Comment