फरीदाबाद, 13 दिसंबर (हप्र)
नगर निगम ने हाउस टैक्स अदा न करने पर बाटा ए कालोनी की 6 इकाइयों को सील कर दिया है। फरीदाबाद एनआईटी जोन प्रथम ने संपत्ति कर के बड़े बकायेदारों पर शिकंजा कसते हुए लगभग 41 लाख रुपए की वसूली की है। नगर निगम के क्षेत्रिय एवं कर अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला ने बताया कि सील की गई हैं। उन्होंने बताया कि सील की गई इकाइयों से हाउस टैक्स वसूलने के लिए पहले उन्हें नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन इन इकाइयों ने टैक्स जमा नहीं कराया था।
The post हाउस टैक्स जमा न कराने पर 6 इकाइयां सील appeared first on दैनिक ट्रिब्यून.
from दैनिक ट्रिब्यून https://ift.tt/2PO1jSu
No comments:
Post a Comment