राजपुरा, 13 दिसम्बर (निस)
जाली कागजात आदि तैयार करवा कर बच्चे का नाम बदलने के एक मामले में नीलम रानी ने अपने पति हरीश चंद निवासी पटियाला के खिलाफ सिटी पुलिस के पास शिकायत कर धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है। शिकायतकर्ता नीलम रानी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसका विवाह 2000 में हुआ था। विवाह के बाद उसके एक लड़का हुआ था जिसका नाम म्यूंसिपल कमेटी में अमोध कुमार के नाम दर्ज है। बाद में शिकायतकर्ता व उसके पति के बीच अनबन होने के कारण वह अपने मायके चली गई थी। आरोपी ने कुछ लोगों से मिल कर जाली कागज़ात आदि तैयार करवा कर बच्चे का नाम बदल कर गांधी रख दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
The post जाली कागजात तैयार करवा बच्चे का नाम बदला appeared first on दैनिक ट्रिब्यून.
from दैनिक ट्रिब्यून https://ift.tt/2LUccB7
No comments:
Post a Comment