महिला समेत 3 की सड़क हादसों में मौत - GlobalPlus News

Global Plus News is information about current events ,latest news tranding news of all over the world

Friday, December 13, 2019

महिला समेत 3 की सड़क हादसों में मौत

चंडीगढ़/पंचकूला, 13 दिसंबर (नस)
चंडीगढ़ में बीते 24 घंटों में अलग अलग सड़क हादसों में बुजुर्ग महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई। बीती रात सेक्टर 20/21 की डिवाइडिंग पर एक ऑडी कार ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी जिससे आटो में बैठी एक सवारी और ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं बृहस्पतिवार की दोपहर को सेक्टर 15/16 में साइकिल सवार दंपति को ऑटो ने टक्कर मार कर दी। इसमें बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान डडडूमाजरा निवासी 65 वर्षीय श्यामपति के रूप में हुई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए।
जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार मध्यरात्रि 12.30 बजे गोवा निवासी बसंत चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। ट्रेन से उतर कर वह ऑटो में सेक्टर 43 आईएसबीटी के लिए रवाना हुआ। उस समय बारिश हो रही थी। ऑटो सेक्टर 20/21 की डिवाइडिंग रोड पर पहुंचा तो अचानक पेड़ से टहनी टूट कर ऑटो के सामने गिर गई। यह देखते ही ऑटो के ड्राइवर सुनील ने ब्रेक लगाई तो पीछे से आई तेज रफ्तार ऑडी कार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो सड़क पर तीन पलटियां खाकर क्षतिग्रस्त हो गया।
इससे ऑटो ड्राइवर सुनील और बसंत को गंभीर चोटें आई और उन्हें जीएमसीएच-32 में भर्ती करवाया गया। पुलिस के मुताबिक इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

The post महिला समेत 3 की सड़क हादसों में मौत appeared first on दैनिक ट्रिब्यून.



from दैनिक ट्रिब्यून https://ift.tt/2EcSa0C

No comments:

Post a Comment