
अंबाला सिटी विधायक असीम गोयल रेलमंत्री पीयूष गोयल से निर्माणाधीन रेलवे फाटक में आ रही रूकावटों से अवगत कराते हुए। -प्रदीप मैनी
अंबाला शहर, 13 दिसंबर (हप्र)
अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल ने दिल्ली में रेलवे, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मिलकर कई अंडर व ओवरब्रिजों के साथ साथ शहर रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण की मांग उठाई और इन मांगों को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया कि। रेल मंत्री ने असीम गोयल द्वारा प्रस्तुत सभी विषयों पर जल्द कार्य करने बारे उन्हें आश्वस्त किया।
विधायक असीम गोयल ने रेल मंत्री से मुलाकात के दौरान शहर की कपड़ा मार्केट के नजदीक क्रासिंग नंबर 126 पर रेलवे अंडरब्रिज का निर्माण कार्य तेजी से करवाने, शहर रेलवे स्टेशन का सौन्दर्यकरण करवाने, जंडली के नजदीक क्रासिंग नंबर 124 पर रेलवे अंडरब्रिज बनाने, अंबाला-लुधियाना रेल मार्ग पर रामनगर के नजदीक क्रासिंग नंबर 127 पर ओवरब्रिज बनानेे के साथ-साथ अंबाला शहर की रेलवे क्रासिंग नंबर 104 व रेलवे क्रासिंग नंबर 105 पर ओवरब्रिज व अंडरब्रिज बनाने पर विस्तार से बात की। उन्होंने स्टेशन का सौन्दर्यकरण करने के दृष्टिगत यहां एस्कलेटर, प्लेटफार्म की सुंदरता, स्वच्छ पानी की व्यवस्था तथा टॉयलेट ब्लॉक के सुधारीकरण की जरूरत बताई।
उन्होंने रेलवे मंत्री पीयूष गोयल को अवगत करवाया कि कपड़ा मार्केट के नजदीक रेलवे विभाग व लोक निर्माण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से रेलवे अंडरब्रिज का कार्य किया जा रहा है। इस अंडरब्रिज का कार्य पूरा न होने के कारण लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जब तक रेलवे विभाग अपना कार्य पूर्ण नहीं कर लेता तब तक लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य शुरू नहीं किया जा सकता।
गांवों में विकास के लिए लाखों की घोषणा
विधायक असीम गोयल ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में उन्होंने अपने क्षेत्र में लोगों के सहयोग से सभी को साथ लेकर समान रूप से विकास करवाने का काम किया है। विधायक आज गांव बम्बा, निहारसी, मेतलां, खन्ना माजरा, सेकपुर, जगौली, नकटपुर व भुडंगपुर में आयोजित कार्यक्रमों में ग्रामवासियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विधायक ने गांव खन्ना माजरा में 20 लाख रुपये, चुगना में 5 लाख, मेतलां में 7 लाख रुपये, सेकपुर में 10 लाख, जगौली में 10 लाख, नकटपुर में 10 लाख व भुडंगर में 10 लाख रुपये की राशि विकास कार्यों के लिए देने की घोषणा की। इसके अलावा जिला परिषद की ओर से गांव खन्ना माजरा में 10 लाख रुपये की राशि विकास कार्यों के लिए देने की घोषणा की।
फ्लाईओवर बनने से ही होगा समाधान
अंबाला (निस) : सैंकड़ों करोड़ की लागत से बनने वाले अंबाला-साहा चारमार्गीय परियोजना की सफलता पर सन्देह व्यक्त करते हुए इनेलो नेता ओंकार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग को चारमार्गी करने से अंबाला छावनी व महेश नगर में लगने वाले जाम से मुक्ति नहीं मिलेगी क्योंकि वर्तमान में जितनी चौड़ाई का राष्ट्रीय मार्ग है वो पूर्णत: उपयोग में है और इसमें इजाफा नामुनकिन है। कोई नई जगह एक्वायर नहीं हुई है, इसलिए यह उतना ही रहेगा और फिर महेश नगर से खुड्डे तक इस मार्ग में 15 से अधिक रोडकट हैं। भीड़-भाड़ व जाम से मुक्ति का एकमात्र उपाय पानीपत की तर्ज पर रेलवे स्टेशन से खुड्डा तक फ्लाईओवर बनाना है।
The post विधायक ने मांगे शहर के लिए कई अंडर-ओवरब्रिज appeared first on दैनिक ट्रिब्यून.
from दैनिक ट्रिब्यून https://ift.tt/2spKfKC
No comments:
Post a Comment