नगर निगम के पास 2021 में होगा अपना भवन : गुप्ता - GlobalPlus News

Global Plus News is information about current events ,latest news tranding news of all over the world

Friday, December 13, 2019

नगर निगम के पास 2021 में होगा अपना भवन : गुप्ता

पंचकूला में शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता नगर निगम भवन के निर्माण कार्य का शुभांरभ करते हुए।

नगर संवाददाता
पंचकूला/चंडीगढ़, 13 दिसंबर
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने आज यहां सेक्टर 3 में नगर निगम भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए ज्ञान चंद गुप्ता ने लोगों से आग्रह किया कि वे भवन में उपयोग की जा रही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर नजर रखें और यदि उन्हें भवन में कोई खामी दिखे तो उन्हें तुरंत ध्यान में लाना चाहिए ताकि इसे ठीक किया जा सके। उन्होंने कहा कि नया भवन 3 एकड़ भूमि पर होगा और परियोजना की कुल अनुमानित लागत 45.33 करोड़ रुपये है। गुप्ता ने कहा कि इमारत का निर्माण अप्रैल 2021 तक पूरा हो जाएगा। एमसी प्रशासक राजेश जोगपाल ने परियोजना की जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम ने बिल्डिंग कोड की रेटिंग प्रणाली को लागू करने के लिए भारतीय हरित परिषद, हैदराबाद के साथ करार किया है। राजेश जोगपाल ने कहा कि वर्षा जल संचयन की व्यवस्था भी होगी, जिसका उपयोग जल, ऊर्जा और अधिक से अधिक प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में निगम के कुछ कर्मचारी सेक्टर-14 कार्यालय में बैठते हैं, जबकि अन्य सेक्टर -4 सामुदायिक केंद्र से कार्य करते हैं।
गौरतलब है कि निगम वर्तमान में कार्यालय सेक्टर 14 में किराये के भवन से काम कर रहा है और उसे सहकारी समिति विभाग हरियाणा को हर महीने एक लाख रुपये का भुगतान करना पड़ता है। नए भवन के निर्माण के बाद पूरा स्टाफ एक जगह पर बैठेगा। हाउस की बैठक के लिए एक हॉल होगा। इसके अलावा मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर, पार्षदों और उनके कर्मचारियों के लिए अलग-अलग कमरे होंगे।
लड़कियों के स्कूलों के बाहर तैनात हो पीसीआर
पंचकूला में छेड़छाड़ संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिये विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे लड़कियों के स्कूलों के बाहर पीसीआर की व्यवस्था रखें। उन्होंने ग्राम पंचायतों, सरपंचों से आग्रह किया कि वे नौजवानों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करें। गुप्ता बरवाला के सामुदायिक केन्द्र में लगाये गए खुले दरबार में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे दरबार में 177 शिकायतें आईं जिनमें से कई का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि नशे के तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ दें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बरवाला खंड की बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान 15 दिन में कर उन्हें सूचित करें। गुप्ता ने ग्राम पंचायतों, सरपंचों से आग्रह किया कि वे नौजवानों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें।

The post नगर निगम के पास 2021 में होगा अपना भवन : गुप्ता appeared first on दैनिक ट्रिब्यून.



from दैनिक ट्रिब्यून https://ift.tt/34mP58G

No comments:

Post a Comment