‘जनता का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाना चाहती है सरकार’ - GlobalPlus News

Global Plus News is information about current events ,latest news tranding news of all over the world

Friday, December 13, 2019

‘जनता का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाना चाहती है सरकार’

भिवानी, 13 दिसंबर (हप्र)
संविधान की रक्षा, बढ़ती बेरोजगारी, भ्रष्टाचारी, डूबती अर्थव्यवस्था व सरकार की तानाशाही वाले रैवये के विरोध में 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की प्रस्तावित भारत बचाओ रैली ऐतिहासिक होगी। हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अशोक बुवानीवाला ने शुक्रवार को जनसम्पर्क अभियान के दौरान 6 से अधिक गांवों में यह बात कही। बुवानीवाला ने कहा कि भाजपा सरकार आरएसएस का एजेंडा देश पर थोपना चाहती है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से परेशान हो चुकी है, लेकिन मोदी सरकार जनता का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाकर धर्म और जात-पात पर लड़वाना चाहती है, जिसे कांग्रेस कभी सफल नहीं होने देगी। अशोक बुवानीवाला ने कहा कि मोदी सरकार तानशाही रवैया अपनाकर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने का काम कर रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि आज देश में जो वर्तमान परिस्थिति है, उससे उबरने के लिए कांग्रेस की सोच ही प्रभावशाली है। कांग्रेस की सामाजिक सद्भाव एवं एकता का संदेश मोदी सरकार द्वारा देश में फैलाये जा रहे नफरत के माहौल को खत्म करेगा।

The post ‘जनता का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाना चाहती है सरकार’ appeared first on दैनिक ट्रिब्यून.



from दैनिक ट्रिब्यून https://ift.tt/2EgN6bx

No comments:

Post a Comment