7 हजार किसान बिजली निगम के डिफाल्टर - GlobalPlus News

Global Plus News is information about current events ,latest news tranding news of all over the world

Friday, December 13, 2019

7 हजार किसान बिजली निगम के डिफाल्टर

सोनीपत, 13 दिसंबर (हप्र)
सोनीपत जिले में करीब 7 हजार किसानों पर बिजली निगम का करोड़ों रुपया बकाया है। इन किसानों ने लंबे समय से निगम के बिलों की अदायगी नहीं की है। करीब 2 करोड़ 56 लाख रुपए की अदायगी किसानों की तरफ निगम की है। ऐसे में बिजली निगम ने किसानों को चेताया है कि अगर 31 दिसंबर तक बिल अदायगी नहीं की गई, तो वह कनेक्शन काट देंगे।
दरअसल, बिजली निगम द्वारा किसानों को खेतों के लिए ट्यूबवेल का कनेक्शन जारी किया जाता है। जिले में हजारों की संख्या में किसानों के पास बिजली निगम के ट्यूबवेल कनेक्शन है, लेकिन समय पर बिल अदा न करने की वजह से डिफाल्टर किसानों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। एक समय यह आंकड़ा करीब साढ़े 14 हजार तक पहुंच गया था। ऐसे में किसानों को राहत देने के लिए बिजली निगम ने ब्याज माफी योजना शुरू की है। इसके अंतर्गत किसान मूल बिल ही जमा कराकर किसान अपने टयूबवेल कनेक्शनों को चालू रख सकते है।
दरअसल, बिजली निगम ट्यूबवेल कनेक्शन पर किसानों को काफी कम दर पर बिजली आपूर्ति की जाती है। किसानों को निगम की तरफ से सिर्फ 10 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से चार्ज किया जाता है। बावजूद इसके जिले में बड़ी संख्या में किसान बिजली का बिल समय पर अदा नहीं कर पा रहे हैं। इसकी वजह से करीब 7 हजार किसान बिजली निगम की डिफाल्टर श्रेणी में शामिल हो गए है। बिजली निगम ने किसानों का आह्वान किया है कि 31 दिसंबर तक किसान अपना बकाया बिल चुका दें, अन्यथा इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसके अंतर्गत ट्यूबवेल कनेक्शन काटने का अभियान भी शुरू किया जाएगा।
31 तक उठा सकते हैं लाभ
इस बारे में निगम के एसई मुकेश चौहान का कहना है कि बिजली बिल डिफाल्टरों की सूची में करीब 7 हजार किसानों का 2 करोड़ 56 लाख रुपए बकाया है। ब्याज माफी योजना के अंतर्गत सभी किसानों का बिल जमा कराने का प्रयास किया जा रहा है। किसान 31 दिसंबर तक बकाया बिल जमा कर इस योजना का लाभ उठा सकते है। इसके बाद कनेक्शन काटने का अभियान चलाया जाएगा।

The post 7 हजार किसान बिजली निगम के डिफाल्टर appeared first on दैनिक ट्रिब्यून.



from दैनिक ट्रिब्यून https://ift.tt/2EgN5Ev

No comments:

Post a Comment